फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर प्रखंड के गोविंदपुर, बारीनगर, राधिकानगर और घोड़ाबांधा क्षेत्रों की सड़कों की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की. उन्होंने सड़क निर्माण के लिए एक 6-सूत्री ज्ञापन मंत्री को सौंपा. ज्ञापन में प्रमुख रूप से उत्तरी छोटगोविंदपुर पंचायत के बालाजी नगर, शेष नगर, पटेलनगर, सुंदरहातु की सड़कों की स्थिति, पश्चिम छोटगोविंदपुर पंचायत के रामपुर गिट्टी मशीन और भोला बगान की कच्ची सड़कों का जिक्र किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर डराने का प्रयास, सुनें – Audio
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए मंत्री ने किया आश्वासन
इसके अलावा, दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत के अमलतास सिटी और सुभाष नगर, वारीनगर की मुख्य सड़क और पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के राधिकानगर, खारंगझार और तिलका बस्ती की सड़कों का निर्माण न होने की समस्याओं का भी उल्लेख किया गया. मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और जल्द ही इन सड़कों के निर्माण का आश्वासन दिया. इससे स्थानीय लोगों में आशा की किरण जगी है.