नारी शक्ति ने संभाली आयोजन को सफल करने की कमान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री श्याम भक्त मंडल महिला शाखा की बैठक रिंकू अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. आगामी 11 मई को आयोजित श्याम महोत्सव की कमान महिलाओं ने संभाली है, उनके जिम्मे कार्यों को सफलता पूर्वक करने के लिए महिलाओं ने अपनी भूमिका तय की. विशेष रूप से स्वच्छता और सामूहिक पाठ के कार्यों के निष्पादन के लिए महिला शाखा ने रूप रेखा तय कर ली.
यह भी पढ़े : Summer Skin Care : गर्मी में चेहरे की देखभाल कैसे करें? 6 असरदार घरेलू उपाय
दस दस महिलाओं की टोली को अलग अलग कार्यों में लगाया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा, शौचालय, गर्मी के मद्देनजर सात घंटे लगातार चलने वाले पाठ में किसी तरह असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. सामूहिक पाठ की सारी व्यवस्था नारी शक्ति के हाथों होगा.
प्रथम चरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व मंत्री की पत्नी सुधा गुप्ता तथा पतंजलि की राज्य प्रभारी सुधा झा को आमंत्रित किया जाएगा. महिलाओं से जुड़ी अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव ऊषा गुप्ता, रानी अग्रवाल, मंजू खेमका, बबीता मुनका, पिंकी चव्छरीय, श्वेता रस्तोगी, गीता खंडेलवाल, संजू, सरोज, ज्योति, तृप्ति अग्रवाल, सरला, सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.