- जेएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड विधानसभा में मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकार को घेरते हुए परीक्षा कैलेंडर जारी न करने और सीजीएल पेपर लीक मामले पर सवाल उठाए. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में नई सरकार के गठन के बाद परीक्षा कैलेंडर जारी करने का वादा किया गया था, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ. विधायक साहू ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर परीक्षार्थियों के मन में शंका और असमंजस बढ़ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने सवाल किया कि यह परीक्षा कैलेंडर कब तक जारी होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क दुर्घटनाओं पर भाजपा नेता अंकित आनंद का सवाल, ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दुपहिया तक सीमित क्यों?
सरकार से पूछा गया, कब तक जारी होगा परीक्षा कैलेंडर
साथ ही, विधायक साहू ने जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) और पुनर्परीक्षाओं में बार-बार हो रहे प्रश्नपत्र लीक पर भी सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकार इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह असफल रही है, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है. विधायक ने सीबीआई से जांच की मांग की ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं. पूर्णिमा साहू ने यह भी कहा कि सरकार की ढुलमुल नीति युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान है.