फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला प्रखंड के बाघुडिया गांव में बीती रात तेज आंधी और बारिश के कारण एक दुखद घटना घटी, जिसमें बिश्वनाथ टुडू (42) की दीवार गिरने से मौत हो गई. विश्वनाथ के परिवार में उनकी पत्नी रूपमुनि टुडू, दो बेटे लक्षुराम (8) और साहेब राम (6), और मां मुनिवाला टुडू शामिल हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर शव को अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और सरकार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में टैंकर से पानी भरने को लेकर विवाद, मारपीट में सिर पर चोट
घाटशिला के सीओ और स्थानीय नेताओं ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया
घटना के बाद घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के प्रतिनिधि जगदीश भगत ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है. इस अवसर पर घाटशिला के सीओ निशांत अंबर भी मौजूद थे और उन्होंने कागजात तैयार करने के बारे में जानकारी दी. मौके पर नगर अध्यक्ष विकास मजूनदार, रतन महतो, बाघुडिया पूर्व मुखिया होर्डिंग सोरेन, पंचायत अध्यक्ष रायसेन टुडू, और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित थे.