फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालचिति पंचायत के रामचंद्रपुर सबर बस्ती में शुक्रवार को स्वर्गीय जुयन सबर की पत्नी गुलापी सबर को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने आर्थिक सहायता प्रदान की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने उनके परिवार को संबल प्रदान करते हुए दुःख की इस घड़ी में मदद का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने श्राद कर्म में सहयोग दिया. अम्पा हेम्ब्रम, सुशील मार्डी, संदीप देवगम, चंचल अधिकारी, राजा सिंह व्यक्तिगत रूप से गुलापी सबर के घर उपस्थित रहे.