फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सर्वसम्मति से चयन के बाद पोटका विधायक संजीव सरदार ने उन्हें बधाई दी है. विधायक सरदार ने कहा हेमंत सोरेन जी का अध्यक्ष बनना झामुमो के लिए एक नए युग की शुरुआत है. उनके नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी और झारखंड के आदिवासी, पिछड़ा, मूलवासी, किसान, मजदूर तथा युवा वर्ग के सपनों को नई उड़ान मिलेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : घाघीडीह सेंट्रल जेल में देर रात छापामारी, अफरा-तफरी मची

झामुमो के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में यह निर्णय लिया गया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ को पार्टी का संस्थापक संरक्षक घोषित किया गया. गुरुजी ने चार दशकों तक पार्टी का नेतृत्व कर झारखंड के निर्माण और सामाजिक न्याय की लड़ाई में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है.

हेमंत सोरेन 2015 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. अब पार्टी की बागडोर औपचारिक रूप से उनके हाथों में सौंप दी गई है. इस बदलाव को झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एकजुटता और नवचेतना का प्रतीक बताया है. विधायक सरदार ने यह भी कहा कि “हेमंत जी का नेतृत्व झारखंड को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा. हम सभी उनके साथ हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version