फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम के हाट टोला मैदान में 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने हाट टोला मैदान पहुंच कर निरीक्षण किया. वहीं दूसरी ओर बोड़ाम के हाट टोला मैदान में चुनावी सभा को लेकर बोड़ाम भूला चौक पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की और कुछ दिशा निर्देश दिये. मौके पर विश्वनाथ सिंह सरदार, छोटूलाल हंसदा, काजोल सिंह, ईशान चंद्र मूर्मू, आकाश सिंह, बेलडिह मुखिया परिमल सिंह, विनय मंडल, रति रमन सिंह, खेतु गोप, गोरिनाथ महतो, विद्यासागर गोराई, गोबर्धन कुम्भकार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित के. रोड में ग्लैम स्टुडियो सैलुन का हुआ उद्घाटन
समीर महंती के समर्थन में सत्यम सिंह ने चलाया जन संपर्क अभियान
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाकर ग्वाला बस्ती, कानू भट्टा, बाबू डीह, लाल भट्टा एवं भूइंयाडीह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया एवं पंपलेट के माध्यम से कांग्रेस द्वारा देश हित में किए गए वादों को बताया गया. साथ ही इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी समीर मोहंती को वोट करने की अपील की गई. सत्यम सिंह ने कहा झूठ एवं जुमलेबाजी के कंधे पर सवार होकर दस साल से जमशेदपुर की जनता को ठगने वाले गुमशुदा सांसद पूरे कोरोना काल गायब रहे और आज जब वोट की बारी आई है तो सड़कों पर वोट मांगने निकले हैं. जनता का जवाब 25 जून को वोट के माध्यम से उन्हें जरूर मिलेगा. मौके पर मुख्य रूप से पवन कुमार बबलू, जैकी राय, निक्कू सिंह, कुलदीप सिंह, शुभम शुक्ला, अवतार सिंह, रघु चंदन प्रधान, प्रमोद, अनीश सिंह एवं युवा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे.