फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के दौरे के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंस कांग्रेस ने उनका स्वागत किया. इस दौरान चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत 27 हज़ार कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपकर बिंदुवार बात रखी और महाप्रबंधक से उसके शीघ्र निदान कि मांग की.
जीएम से की गई मांगों में चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों का 18 माह से लंबित TA/OT का मुद्दा मेंस कांग्रेस ने प्रमुखता से महाप्रबंधक के समक्ष उठाया.
मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में सीनी शाखा सचिव संजय सिंह,आदित्यपुर शाखा सचिव ए गौतम कुमार, टाटा मुख्यालय के सचिव अनिल चौधरी, मंडल रनिंग शाखा सचिव मनोज साह, वरूण चक्रवर्ती, शैलेश त्रिपाठी, प्रभात सिंह, वासुदेव मुर्मू, बी रवि कुमार आदि मुख्य रूप से थे.