बेतला अख़्तर
*पोखरीकला और आसपास के गांव मे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी मोहर्रम का त्यौहार*
*29 जुलाई दिन शनिवार को दसवीं का मोहर्रम. तैयारी जोरो पर हर चौक पर ताजिया बनाने काम शुरूआत*
*11.सदस्यीय टीम इस बार सभी ताजेदारो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का लिया निर्णय .सभी चौक के लोगो को साथ सदस्य बनाकर 11.सदस्यीए टीम करेगी निगरानी .!* वही 11.सदस्यीए टीम ने आपशी शौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने के लिए लोगो से किए अपील .!
बेतला :-
लातेहार जिले के बरवाड़ीह प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क से सटे पोखरी कलां में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के सर्व सहमति से मोहर्रम इंतेज़ामिया कमिटी के लोगों के द्वारा पोखरी कलां मदरसा परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मोहर्रम पर्व को सफल बनाने के लिए 11 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें सभी का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पोखरी कलां में शांति पूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्ण वातावरण में ताजिया निकाली जाएगी और किसी तरह का कोई भी मतभेद नहीं होगा 11 सदस्य टीम में ऐनुल होदा, मोजिबुल रहमान ,मनान अंसारी, हेसामुल अंसारी उर्फ गुड्डू ,अताउल रहमान, समसुल अंसारी ,आफताब अंसारी, मंसूर आलम ,मोहम्मद सुभानी ,शमशेर अंसारी, मोहम्मद अजीज अंसारी का नाम शामिल है।इस बैठक की अध्यक्षता जमाले तैबा कमेटी के सदर मोहम्मद शफीक के द्वारा किया गया वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से अरसदुल क़ादरी, मोहम्मद साबिर अंसारी ,अफताब आलम, उप मुखिया सुल्तान अहमद ,मोहम्मद जाकिर हुसैन ,महबूब शाही , इसराफिल अंसारी, फहीम अंसारी,फिरोज अंसारी, सिकन्दर अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.