फतेह लाइव, रिपोर्टर
बिरनी प्रखंड के अरारी पंचायत सचिवालय में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. चुनाव के कारण इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने सभी जल सहियाओं को निर्देश दिया कि जिन लाभुकों के शौचालय निर्माण का कार्य लंबित है, उनके आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि उनके खाते में विभागीय राशि भेजी जा सके. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नल जल योजना की भी समीक्षा की गई. इसमें पाया गया कि संवेदक द्वारा कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण पंचायत में मात्र 20% काम पूरा हो पाया है. इस समस्या को जल्द सुलझाने पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में तीसरे दिन भी चला नो पार्किंग जोन में जांच अभियान
बैठक में मुख्य रूप से अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, पंचायत सचिव टूपलाल रविदास, पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव, संपूर्ण स्वच्छता अभियान फेज टू की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुकसाना बानो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड कनीय अभियंता, जल सहिया मालती देवी और प्रियंका कुमारी समेत अन्य जल सहिया उपस्थित थीं.