फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीहोडीह स्थित बाबा ओंकारेश्वर नाथ धाम में तीन दिवसीय मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य भंडारे के साथ समाप्त हुआ. यह पूजन उत्सव विनोद स्वर्णकार और उनकी पत्नी बेबी देवी की स्मृति में आयोजित किया गया. 8 मई को शुरू हुआ यह आयोजन कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ था, जिसके बाद अयोध्या धाम से आई मानस कोकिला अंजली शास्त्री और कथा आचार्य कृष्ण बल्लभ उपाध्याय जी द्वारा रात्रि को प्रवचन आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धार्मिक प्रवचन का आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, 1 हाईवा में पाया गया ओवरलोड बालू
मां पार्वती की शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
9 मई को भव्य शोभा यात्रा के साथ मां पार्वती की पूजा की गई. इस यात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में महेश स्वर्णकार, प्रमोद स्वर्णकार, नवीन बर्मन, पंचम बर्मन, संजय सरकार सहित अनेक लोगों का योगदान रहा. इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और समृद्धि का वातावरण पैदा किया.