फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद भवन लोकसभा नियम 377 के अधीन सूचना पर घाटशिला से बहरागोड़ा के बीच एम्स बनाने के बात को उठाया. कहा कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर (झारखण्ड) अंतर्गत व्याप्त स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बंधित है. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं के पास स्थित है, और यहाँ के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों में बहुसंख्यक आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, जिनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है.
झारखंड राज्य में देवघर में एम्स अस्पताल है, लेकिन यह जमशेदपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर है, जिससे यहाँ के लोगों के लिए इलाज प्राप्त करना अत्यंत कठिन हो जाता है. यात्रा की दिक्कत और चिकित्सा सहायता की कमी के कारण लोग इलाज के लिए दूर-दूर तक जाते हैं, जो उनके लिए आर्थिक और शारीरिक बोझ बन जाता है.
सांसद विद्युत वरण महतो ने मंत्री से निवेदन किया कि जमशेदपुर में घाटशिला और बहरागोड़ा के बीच एक एम्स अस्पताल की स्थापना की जाए. इससे न केवल झारखंड, बल्कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा. इस कदम से आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लोगों को जीवनदायिनी चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी.