फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चांडिल थाना अंतर्गत स्तिथ वेव इंटरनेशनल में 36वे अंडर 9 बालक एवं बालिका नेशनल चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष- नरेश शर्मा, राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप वर्मा, कार्यकारणी अध्यक्षा रिचा संचिता, सचिव मनीष कुमार, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार एवम कार्यकारणी के अन्य सदस्यों के उपस्तिथि में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विदित है की इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से कुल 368 खिलाड़ी भाग ले रहे है , जिसमे बालक वर्ग में 256 और बालिका वर्ग में 116 खिलाड़ी है। कुल 11 चक्रों के खेल के बाद विजेता खिलाड़ीयो का चयन होगा। इस प्रतियोगिता के विजेता आगामी एशियाड खेलो के लिए नामित किए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला शतरंज संघ के आयोजको को धन्यवाद प्रेषित किए।
मुख्य वक्ताओं में कौशल किशोर सिंह, शंभूनाथ सिंह, नरेश शर्मा, प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, आदि लोगो ने संबोधित किया। सभा का संचालन इंद्र देव प्रसाद ने किया और स्वागत भाषण में मनोज कुमार ने बताया कि जिला शतरंज संघ इस खेल को आदिवासी जनजातियों से जोड़ने के लिए ‘ चेस फॉर ट्राइब ‘ परियोजना का शुरुवात किया जाएगा जहा पहला विद्यालय हाथिमारा गांव में किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य उपस्तीथ थे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अजय कुमार दिया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के भूमिका ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा नियुक्त पॉल अरोकिया राज निभा रहे है.
वही लाइव गेम और पेयरिंग के इंचार्ज सौंदौर्य मूर्ति है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजको को आशातीत सहयोग मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल, चिकित्सकों का दल, अग्निशामक वाहन, प्रतिभागियों के आवागमन के लिए बस की सुविधा मुहैया कराई गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एन आई टी के छात्र भी सहयोग दे रहे है।