• निफ्टी भी 30 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 342 अंक की तेजी रही

फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को शेयर बाजार में कारोबार फ्लैट रहा. सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 81,709 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट रही. यह 24,677 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉलकैप 342 अंक की तेजी के साथ 57,050 पर बंद हुआ.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी रही. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.23% की तेजी के साथ बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में नाट्य कार्यशाला का आयोजन

विदेशी निवेशकों ने 8,539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

रिलायंस, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को नीचे गिराया. जबकि, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और ITC ने बाजार को ऊपर खींचा. एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.77% और कोरिया के कोस्पी में 0.56% की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.05% की तेजी के साथ बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5 दिसंबर को 8,539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेय. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,303.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 5 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.55% गिरकर 44,765 पर बंद हुआ. S&P 500 0.19% गिरकर 6,075 पर और नैस्डैक 0.17% की गिरावट के साथ 19,700 पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार यानी 5 दिसंबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80,467 से 1,298 अंक संभला था. दिनभर के कारोबार के बाद यह 809 अंक की तेजी के साथ 81,765 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,295 से 413 अंक संभला था. यह 240 अंक की तेजी के साथ 24,708 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के  शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा IT सेक्टर 1.95% की तेजी के साथ बंद हुआ था,. जबकि PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version