FMCG और PSU बैंक छोड़कर सभी सेक्टर में रही बढ़त
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंक (0.56%) की तेजी के साथ 80,248 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 144 अंक (0.6%) की तेजी रही, ये 24,276 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही. वहीं, एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. NSE सेक्टोरल इंडेक्स का FMCG और PSU बैंक छोड़कर सभी बढ़त के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : योगासन खेल संघ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
रिलायंस, इंफोसिस, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट ने बाजार को ऊपर चढ़ाया. जबकि, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बाजार को नीचे खींचा. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.80% की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.058% की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.13% की तेजी के साथ बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,723.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकार योगा एकेडमी का ‘ओपन सीट एंड ड्रा कम्पटीशन’ 7 को केपीएस, कदमा में होगा आयोजन
पीएसआईटी के शेयर बीएसई व एनएसई में 9 दिसंबर को होंगे लिस्ट
29 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.42% चढ़कर 44,910 पर और S&P 500 0.56% चढ़कर 6,032 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.83% की तेजी के साथ 19,218 पर बंद हुआ. प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का IPO आज ओपन हुआ. भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT), प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का IPO 2 दिसंबर से ओपन हो गया है. निवेशक इस इश्यू के लिए 4 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.