फतेह लाइव, रिपोर्टर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 9 दिसंबर को सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ 81,508 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, ये 24,619 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉल कैप 262 अंक की तेजी के साथ 57,313 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 19 में तेजी रही. जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा 2.22% की गिरावट के साथ बंद हुआ. रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और ITC ने बाजार को नीचे गिराया. जबकि, HDFC, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और टाटा स्टील ने बाजार को ऊपर खींचा.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : आरबीआई के अगला गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.18% की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 2.78% की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.045% की गिरावट के साथ बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6 दिसंबर को 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,659.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 6 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28% गिरकर 44,642 पर बंद हुआ. S&P 500 0.25% चढ़कर 6,090 और नैस्डैक 0.81% की तेजी के साथ 19,859 पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कबीर ज्ञान मंदिर में श्रीमद्भगवद् गीता जयंती का आयोजन 11 व 12 दिसंबर को
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 81,709 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट थी, यह 24,677 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.23% की तेजी के साथ बंद हुआ था.