फतेह लाइव रिपोर्टर
गुरुवार को मुरली पैरामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर ने BDSL महिला कॉलेज घाटशिला में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में कॉलेज की प्रिंसिपल पुष्पा गुप्ता, मिथिला हेंब्रम, अन्य शिक्षकगण और सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुरली पैरामेडिकल कॉलेज हमेशा से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 35वीं वाहिनी SSB ने मिलेट्स मेला का किया आयोजन, 150 श्रीअन्न व्यंजनों का किया प्रदर्शन
इस मेडिकल कैंप में डॉ. अपूर्व विक्रम, डॉ. एसएम देमता, नमिता बेरा, सनातन मुंडा, अमनदीप सिंह, वीरू दास, छवि कुमारी, मीरा मंडल, उमा मुर्मू और अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया. इस कैंप के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया गया. मुरली पैरामेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए शशिकला और नमिता से संपर्क किया जा सकता है. उनके संपर्क नंबर 748983401 और 8797172442 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है.