फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की राजधानी रांची मण्डल में मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा ऑपरेशन डिग्नीटी के तहत आरपीएफ को विशेष चौकसी के निर्देश मिले हुए हैं। उसी क्रम में गुरुवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर नियमित जांच के दौरान मूरी आरपीएफ पोस्ट के एएसआई संतोष कुमार को ट्रेन संख्या 18101 के टीटीई द्वारा एक लड़की के संदिग्ध तरीके से अकेले यात्रा करने की सूचना प्राप्त हुई।
तत्काल महिला आरपीएफ स्टाफ प्रीति गौड़ और बाले सोरेन के साथ जीआरपी मूरी के साथ समन्वय करके उक्त लड़की को ट्रेन से उतारा गया जिसने पूछताछ में कबूला कि वह आदित्यपुर (टाटा) के महिला कॉलेज की छात्रा है और आदित्यपुर में अपनी बहन के साथ रहती है। किसी निजी समस्या के कारण वह गुस्से में अपनी बहन को बताए बिना कॉलेज से निकल गई और टाटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो गई।
लड़की की पहचान आर. शर्मा, उम्र 19 वर्ष, पुत्री यू शर्मा, निवासी- सरायकेला, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला (झारखंड) के रूप में हुई। उससे पूछताछ के बाद उसके माता-पिता से संपर्क करके उचित सत्यापन के बाद रितिका को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया।