मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में झारखंड सरकार की नई योजनाओं की शुरुआत
फतेह लाइव रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री माननीय रामदास सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. पहले, उन्होंने गोहला पंचायत के फुलझुरी गांव में 1500 फीट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद, बाकड़ा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 11,08,200/- रुपये निर्धारित की गई है.
झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पहल
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कोषाध्यक्ष पालु माझी, घाटशिला प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सुशील मार्डी, गोहला पंचायत के मुखिया प्रभात हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिपोदो भगत, वरिष्ठ झामुमो नेता संजीवन पातर, गणेश टुडू, मुहम्मद सुल्तान अंसारी, सैख सलीम, अमन मुर्मू, सुनील माहली आदि सहित कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.