• उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मुसाबनी के गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय में गुरुवार को सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुंदन कुमार सिंह ने की, जबकि विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हिमांशु पातर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. समारोह में सभी वर्ग के वर्ग शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को नए सत्र में नए संकल्प के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी.

इसे भी पढ़ें Potka : टुयारडुंगरी गांव में श्री श्री चैतन्य महाप्रभु अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

पुरस्कार वितरण में छाया उत्साह और हर्षोल्लास

समारोह में प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह, शिवपूजन सिंह चौहान, बिनोद लाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय समिति के सचिव कुंदन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि “लगन और मेहनत से ही सफलता मिलती है,” और उन्हें निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. समारोह का संचालन बिनोद लाल ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमेश्वर झा, कृष्ण कुमार, मो जहीरुद्दीन अंसारी, विष्णु पातर, वासुदेव गिरी, किरण कुमारी, अल्पना सिंह, राहुल लामा और राज मार्डी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version