झामुमो पार्टी के सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की हुई उपस्थिति


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का प्रखंड सम्मेलन वरिष्ठ नेता जगदीश बास्के की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सम्मेलन में मुख्य प्रयेवेक्षक आदित्य प्रधान, सह प्रयेवेक्षक घनश्याम महतो, और जिला से सहयोगी गोपाल महतो, विक्टर सोरेन और जिला पार्षद प्रहलाद लोहार ने भाग लिया.
अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झामुमो पार्टी के ध्वज को वरिष्ठ नेता श्री जगदीश बास्के के हाथों से झंडोत्तोलन के साथ हुई.
पूर्व मंत्री स्व. यदुनाथ बास्के को दी श्रद्धांजलि
सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में स्थापित पूर्व मंत्री स्व. यदुनाथ बास्के की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्ष मंडल में प्रधान सोरेन, गौरांग माहली, संजीवन पातर, लोबीन सबर, शलीम जावेद, और धानो मुर्मू शामिल थे. संचालन मंडल में सोमाय सोरेन, साधु हेम्ब्रम, दामु माहली, प्रियेनाथ बास्के, अरशाद राजा, सुनील किस्कू, महेश्वर हांसदा, रामचंद्र मुर्मू, अर्जुन मार्डी, विक्रम मुर्मू और सोमाय टुडू उपस्थित रहे. महिला मंडली में पार्वती सिंह, मारिया दास, गुमि बेसरा, गीता माहली, जोबा हांसदा, सरस्वती टुडू, मोनिका माईनो सोरेन, सीता सोरेन, प्रो० बसंती मार्डी, और लेखोनी किस्कू शामिल थीं.