- रक्तदान शिविर में शहीद भोंजो सिंह बानरा को दी जाएगी श्रृद्धांजलि
फतेह लाइव, रिपोर्टर







आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लि. झारखंड और नई जिंदगी परिवार के सौजन्य से शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के राखा कॉलोनी स्थित मुर्गाघुटू पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन शहीद भोंजो सिंह बानरा की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है, जिनकी सड़क दुर्घटना में 8 मार्च 2024 को कुचाई प्रखंड के बीडीओ साधु चरण देवगम के साथ मृत्यु हो गई थी. रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा, जिसमें जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी. राजेश मार्डी, जिन्होंने अब तक 76 बार रक्तदान किया है, ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को उचित सम्मान मिलेगा और भविष्य में उन्हें जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : उप स्वास्थ केंद्र शंकरदा में मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस