फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भारतीय सिनेमा द्वारा 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। बीते साल इसे पहली बार सेलिब्रेट किया गया था। आज के दिन फिल्मों की टिकट का मूल्य मात्र 99 रूपये होता है। सिनेमा की बात हो और सिनेमा देखने के शौकीन का जिक्र ना हो तो ये अधूरा होगा। बिरसानगर ज़ोन 6 निवासी इंदरजीत सिंह के पास अभी तक उनके द्वारा देखी गयी फिल्मों के टिकट है, जिसकी संख्या 550 के लगभग है।
इंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शुरू से ही सिनेमा से काफी लगाव है, वो हर शुक्रवार कोई भी नई फिल्म लगे तो देखने जाते हैं और फिल्मों की टिकट को अपने पास रखते हैं। पिछले 15 सालों से भी ज्यादा समय से उन्होंने जो फिल्मे देखी। उनकी टिकट अपने पास रखी। यादगार के तौर पर जो अब कलेक्शन का रूप ले चुकी है। इंदरजीत सिंह ने बताया कि कई टिकट के प्रिंट मिट गए है, किन्तु फिर भी वो टिकट उनके पास है। उन्हें सिनेमा घर पर जा कर फ़िल्म देखना पसंद है। सलमान ख़ान उनके पसंदीदा कलाकार है। उनकी फ़िल्म तेरे नाम उन्होंने तीन बार लगातार देखी थी। वही पंजाबी फिल्म मोह भी वो लगातार 3 दिन देख चुके हैं। ऑनलाइन टिकट हो जाने के कारण कई बार टिकट नही मिल पाते है, लेकिन फिल्म देखने के प्रति उनका जुनून आज भी है, जो आगे भी रहेगा। सिंगल सिनेमाघर से मल्टीप्लेक्स तक में उन्होंने फिल्म देखी है। भारतीय सिनेमा द्वारा 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाना बहुत अच्छा कदम है।