फतेह लाइव रिपोर्टर
लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है इसके बावजूद अभी तक इंडी गठबंधन का कई राज्यों में कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है जिसमें मुख्य रूप से एक बड़े राज्य बिहार में बताया जा रहा है कि दो सीटों पर पेंच फंस गया है वह सीट है बेगूसराय और कटिहार जहां कथित रूप से कांग्रेस अपनी दावेदारी कर रही है कांग्रेस चाहती है कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार को उतारेगी और कटिहार से तारीख अनवर को, जबकि सूत्रों का कहना है कि बेगूसराय पर इंडी गठबंधन में शामिल लेफ्ट दावा कर रही है जबकि कटिहार पर राष्ट्रीय जनता दल दावा कर रही है. जिसके चलते पेंच फंसा हुआ है.
खबर है कि बिहार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर सोमवार को बातचीत करने पहुंच गए हैं. जहां बातचीत करके निकलते हुए तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि दो-चार दिन में सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा. एक दो सीटों पर सेट बटवारा बाकी है.जिससे ऐसा लगता है कि फिलहाल तक मामला सलटा नहीं है.
वहीं दूसरी ओर झारखंड में भी सीट शेयरिंग अभी तक फाइनल होने की बात बताई जा रही है लेकिन जमशेदपुर सेट को लेकर तकरार की खबरें आ रही है कांग्रेस जमशेदपुर इकाई ताबड़तोड़ बैठक और इस सीट के लिए जुगत भिड़ाने और अपनी दावेदारी आलाकमान तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और विभिन्न तरीकों से दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा भी इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version