फतेह लाइव रिपोर्टर
लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर सीएम ममता बनर्जी के साथ बातचीत कर रही है। ममता बनर्जी उन्हें 5 सीट देने के लिए तैयार है जबकि कांग्रेस तीन और सीट मांग रही है।
बता दें कि पहले टीएमसी कांग्रेस को दो सीट देने के लिए तैयार थी।
इधर सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत के खिलाफ सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी आलाकमान को अल्टीमेटम देते हुए कांग्रेस को टीएमसी के साथ समझौता नहीं करने की बात करते हुए पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।