- प्राचार्य व विशेषज्ञों ने एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रासंगिकता पर की विस्तृत चर्चा
फतेह लाइव रिपोर्टर
गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और राजनीति विज्ञान तथा बीएड विभाग के सहयोग से “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. संगोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने की. इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक व सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य बासुदेव चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा, एवं प्रोफेसर राज कुमार वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए. प्राचार्य ने इस विषय को राष्ट्र की अस्मिता और अखंडता से जोड़कर समझाया. वहीं, श्री चंद्रवंशी ने भारत में इसकी आवश्यकता को रेखांकित किया. प्रोफेसर धर्मेंद्र वर्मा ने डिजिटल चुनाव को बढ़ावा देने पर बल दिया, जबकि राज कुमार वर्मा ने एक राष्ट्रीय चुनाव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : जीसीजेडी हाई स्कूल मुसाबनी के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम, 250 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण
गिरिडीह कॉलेज में संगोष्ठी में छात्रों ने दिया महत्वपूर्ण सुझाव
पूर्व इंजीनियर व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से प्रशासनिक व्यवधान कम होंगे और चुनाव खर्चों में बचत होगी, जिससे सार्वजनिक संसाधनों के विकास में मदद मिलेगी. संगोष्ठी में प्रिंस कुमार, अमित कुमार, निलेश, साजन, सोनू सहित सैकड़ों छात्रों ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए. इन महत्वपूर्ण विचारों को संकलित कर सहमति के साथ पारित प्रस्ताव के रूप में महामहीम राष्ट्रपति महोदया को भेजा जाएगा. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ.