फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को चेन्नई में इंडस्ट्री ऑल ऑर्गेनाईजेशन का राष्ट्र व्यापी संगोष्ठी आरंभ हुआ. दो दिवसीय संगोष्ठी देशभर से मजदूर नेता आने वाले समय के इंडस्ट्री और मजदूरों की विषयों पर जिसमें विशेष कर इंडस्ट्री 0.4 एवं ऑटो सेक्टर में EV ( इलेक्ट्रिकल व्हिकल) जैसे तकनीक की आने से उद्योग एवं मजदूरों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार मंथन किया. जमशेदपुर से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने अपने विचारों को प्रथम दिन में प्रस्तुत किया. जिसमें महामंत्री आरके सिंह ने कहा इंडस्ट्री विकास के चौथे चरण में अब हम लोग पूर्ण रूपेण तकनीकी के माध्यम से डाटा ट्रांसफर के साथ गुणवत्ता की परिपाटी पर बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट बाजार में प्रस्तुत कर उद्योग की एक नई ऊंचाई को छूने वाले युग को साक्षी बना रहे हैं. आज के समय में जो उद्योग तकनीक से दूर रहेंगे उनके लिए विकसित होना या अपने आप को बचाए रखना बड़ी मुश्किल सी बात है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आधुनिक पावर ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
उद्योग को संरक्षण देते हुए उसकी आवश्यकता का पूरा करने की जरूरत
निश्चित तौर पर मजदूरों के लिए भी और ट्रेड यूनियन के लिए भी अब समय आ गया है कि वह अपने आप को विकसित करें. मनोदशा को परिवर्तित करें एवं तकनीकी रूप से दक्ष होने की आवश्यकता है. वहीं अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपनी विचार रखते हुए आने वाले समय में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत और पर्यावरण के होने वाले नुकसान की बचाव के रूप में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को देखा जा रहा है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में इसकी मांग बाजार में बढ़ेगी. वैसे में इसे निर्माण करने के लिए मजदूरों को उस क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है तथा सरकार को इस संबंध में उद्योग को संरक्षण देते हुए जो भी आवश्यकता है उसकी पूर्ति करने की जरूरत है. जमशेदपुर से जुस्को यूनियन के रघुनाथ पांडे पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.