फतेह लाइव, रिपोर्टर










पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. यह घटना छोटा नगरा थाना क्षेत्र के बलिबा के समीप जंगल में सुबह हुई, जहां नक्सलियों ने पूर्व में लगाए गए आईईडी में विस्फोट किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. यह घटना नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई कोशिशों के तहत हुई है. जवानों के घायल होने के बावजूद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है, और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल ने दुर्लभ टीईवीएआर प्रक्रिया से 56 वर्षीय मरीज की जान बचाई