- एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में पोस्टर लेकर जागरूकता अभियान चलाया, विधायक कल्पना मुर्मू ने स्कूल में छात्राओं को सम्मानित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रो विनीता के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झंडा मैदान से टावर चौक तक हाथों में पर्यावरण जागरूकता के पोस्टर लेकर और नारों के साथ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की अहमियत समझाई गई. अभियान के बाद गिरिडीह कालेज में पौधारोपण किया गया. प्रो विनीता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत करोड़ों लोगों ने पौधा रोपण कर प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है. इस कार्यक्रम में प्रफुल्ल, सिया, विकास, नीरज, राहुल सहित लगभग 55 एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संस्कृति फाउंडेशन ने गालूडीह नेचर लैंड में 150 पौधे रोपण किये
एनसीसी कैडेट्स का पर्यावरण जागरूकता अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस पर सर जेसी बोस सीएम एक्सीलेंस स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मुख्य अतिथि रहीं. कार्यक्रम में गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, प्रिंसिपल मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. विधायक कल्पना मुर्मू का विद्यालय की छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सभी अतिथियों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बंद हो जमशेदपुर में लॉटरी,मटका और हब्बा-डब्बा : फजल खान
सर जेसी बोस स्कूल में विधायक कल्पना मुर्मू का स्वागत
पौधारोपण के बाद विधायक कल्पना मुर्मू ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और इसे निभाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे. उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए जनता से सहयोग की भी अपील की.