- मजदूरों के अधिकारों पर डॉ. पवन पांडेय ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
1 मई को मानगो आजादनगर स्थित एनसीपी पार्टी कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनसीपी पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन और मोहम्मद रिजवान उपस्थित रहे. कार्यक्रम में डॉ. पवन पांडेय ने मजदूरों के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 1 मई को एनसीपी पार्टी पूरे देश में मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मना रही है, ताकि मजदूर भाईयों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा सके. उन्होंने बताया कि कई कंपनियां मजदूरों का शोषण करती हैं और उन्हें उनके अधिकार नहीं देतीं, जिससे उनका जीवन कठिन हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान प्रमंडलीय ब्राह्मण महासभा ने जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे की मृत्यु पर शोक प्रकट किया
मजदूरों को उनके अधिकारों की जानकारी देने का आह्वान
डॉ. पवन पांडेय ने आगे कहा कि मजदूरों को उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी नहीं होने के कारण उनका शोषण किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि कई कंपनियों में मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती और उन्हें पीएफ, ईएसआई जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं. साथ ही, कई कंपनियां मजदूरों से 12 घंटे तक काम लेती हैं, लेकिन उन्हें ओवरटाइम का भुगतान नहीं करतीं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित मजदूरों के लिए वेतन में भेदभाव किया जाता है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि संविधान का उल्लंघन भी है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : तुरी समाज समिति ने मनाया मजदूर दिवस, महिला मजदूरों के योगदान को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मजदूरों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान, दुकानों के सामान को गाड़ी में चढ़ाने वाले और बहुमंजिली इमारतों में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, पार्टी की ओर से आगे किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई. डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि हमें मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए यहां कार्यक्रम आयोजित करने होंगे. कार्यक्रम में अनवर हुसैन, तेजपाल सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र झा, मोहम्मद रिजवान, फिरोज अहमद, अकबर खान, इक़बाल खान, अब्दुल जब्बार, शौकत अंसारी, शेख़ अहमद और मोहम्मद शब्बीर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.