फ़तेह लाइव,डेस्क
कोल्हान प्रमंडलीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप ओझा ने शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्राह्मण समाज की आत्मीय सोच के प्रतीक स्वर्गीय सिद्धनाथ दुबे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल पत्रकारिता जगत के लिए ही नहीं, अपितु पूरे ब्राह्मण समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़े : Sindri : सीपीआई(एम) ने मई दिवस पर रंगामाटी में आयोजित किया कार्यक्रम
डॉ. ओझा ने कहा कि सहज, सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी आदरणीय दुबे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक सजग प्रहरी के रूप में सदैव जनहित और सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय रहे। उनका योगदान समाज में सदैव स्मरणीय रहेगा और ब्राह्मण समाज अनंतकाल तक उनका ऋणी रहेगा। इस आशय की जानकारी महासभा के प्रवक्ता डीडी त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने भी अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकसंतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की।