फतेह लाइव, रिपोर्टर।


गुरुद्वारा साहिब सोनारी में रविवार को संतोष कुमार एवं उनकी टीम की तरफ़ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सहयोग से निःशुल्क न्यूरोपैथी (neuropathy) कैम्प लगाया गया।कैंप में 55 मरीज़ों ने अपना इलाज करवाया और लाभ उठाया। प्रधान तारा सिंह गिल ने कहा की कोशिश है कि हर रविवार को निःशुल्क इसी तरह कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने संगत से सहयोग अपेक्षित किया है। कैंप को सफल बनाने में इसमें सभी कमिटी मेंबर्स का सहयोग रहा।