फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड दिया जाएगा. यह भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है. इसके साथ ही वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्सन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से दिया जाएगा. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.

अवॉर्ड समारोह 9 जनवरी 2024 को होगी. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. इस जोड़ी ने 3 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल जीते हैं. इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब जीते हैं. इस जोड़ी को नवंबर के अंत में चाइना मास्टर्स 750 के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version