- बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया,
- रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण
फतेह लाइव, रिपोर्टर


दिल्ली में बीजेपी ने एक ऐतिहासिक विजय हासिल की है, और अब राज्य की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बनी हैं. दिल्ली विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, कल यानी बुधवार को रामलीला मैदान में वह शपथ लेंगी. गुप्ता दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी, इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. इस मौके पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को उप-मुख्यमंत्री और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा के स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है. रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा बुधवार को साढ़े बारह बजे रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे, साथ ही उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी होगा.
इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी कैंपस में सुरक्षा और सुविधा के लिए नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं
दिल्ली में बीजेपी ने 26 साल बाद बड़ी जीत हासिल की है. आठ फरवरी को आए चुनाव परिणामों में बीजेपी को 70 में से 48 सीटें मिलीं. चुनाव परिणाम के 11 दिनों बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गई है, जिससे विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल उठाए थे. बीजेपी में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए कई नामों की चर्चा थी, लेकिन अंत में रेखा गुप्ता को चुना गया. प्रवेश वर्मा, जो कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर जीतकर आए हैं, उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया. वे पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार एसोसिएशन के सदस्यता शुल्क को कम करने की मांग
बीजेपी नेता रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी, और वह देश की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बन रही हैं. वह शालीमार बाग से विधायक हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी की नेता बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. रेखा गुप्ता को 68,200 वोट मिले, जबकि बंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले. गुप्ता बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, और हरियाणा के जींद की निवासी हैं. रेखा गुप्ता का राजनीति में लंबा करियर है, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं, साथ ही 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं थीं. हालांकि, पिछले दो विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था.