फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीम भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने डरबन में मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रनों से करारी शिकस्त दी थी। सूर्या ब्रिगेज अब रविवार को विजयी परचम फहराकर सीरीज में दबदबा बनाना चाहेगी। भारत को विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन से एक बार फिर दमदार पारी की उम्मीद होगी। उन्होंने डरबन में पारी की शुरुआत करते हुए तूफानी शतकीय (50 गेंदों में 107) पारी खेली थी। हालांकि, भारत के अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छत्तीसगढ़ की विधायक ने बन्ना और झारखंड सरकार पर बोला हमला, पूछा
पहले टी20I में संजू सैमसन को छोड़ अन्य बल्लेबाज रन बनाने में असमर्थ दिखे। अभिषेक शर्मा का फॉर्म इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक के बाद से खराब रहा है। तिलक वर्मा के कैमियो को छोड़कर हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। दूसरे मैच में सभी अपना-अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। वहीं, पहले टी20I में बारिश की संभावना थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इसे भी पढ़ें : Potka : भाजपा आएगी तो कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बंद होगा : उपेंद्रनाथ सरदार
दूसरे टी20I के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेलने जाने वाले दूसरे टी20I मैच के दौरान बारिश की संभावना है। 11 प्रतिशत संभावना है कि आंधी-तूफान आए। टॉस के समय (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे) बारिश की संभावना 49 प्रतिशत से 54 प्रतिशत के बीच है। मैच के दूसरे हिस्से के दौरान बारिश की संभावना घटकर 40 प्रतिशत है। रात 8 बजे तक बारिश की संभावना 63 प्रतिशत जताई जा रही है। हो सकता है कि मैच न धुले, लेकिन बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लीगल सर्विस डे पर डालसा ने चलाया कानूनी जागरूकता शिविर
दूसरा टी20I मैच का पिच रिपोर्ट
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच संतुलित है। यहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर यहां पहले बल्लेबाजी करना चुनती हैं। गकेबेहरा में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड अच्छा है। टीम 4 में से 3 मैच जीती है। पिछले साल भारत को भी हराया था। ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है।