फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































देश के 6 राज्यों में हीटवेव चल रही है. इनमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी रहने की बात कही है. इनमें जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा कि 7 अप्रैल से मध्यप्रदेश के 18 और बिहार के 9 जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड में 7 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : Ahmedabad : फटाफट क्रिकेट में गुजरात का सामना पंजाब से
40 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
झारखंड में तेज धूप के साथ अब हीट वेव का खतरा भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने इसे लेकर 7 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 के पार जाने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग में गर्म हवा की स्थिति बन रही है. 5 अप्रैल को पूर्वी भाग में इसका असर देखने को मिल सकता है. 7 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 और 9 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी के बीच हवा भी चलने की संभावना है.