- अरुण जोशी ने जताई खुशी, यात्रियों की सुविधाओं में हुआ सुधार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटानगर से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12814/13 स्टील एक्सप्रेस में एक सेकंड सीटिंग (D12) डब्बे को हटाकर एक 3 एसी इकोनामी कोच को जोड़े जाने की मांग पूरी होने पर जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने खुशी व्यक्त की. श्री जोशी ने कहा कि यह उनकी पुरानी मांग थी, जिसे उन्होंने कई बार ZRUCC मीटिंग में उठाया था. इस परिवर्तन से विशेष रूप से वृद्ध और बीमार यात्रियों को राहत मिलेगी, जो अब सेकंड सीटिंग डब्बे की बजाय शयनयान की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
स्टील एक्सप्रेस के 55 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई सुविधा की शुरुआत
अरुण जोशी ने इस बदलाव के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और टाटानगर के रेल प्रशंसकों शशांक शेखर स्वाई और सोमांको तिरु का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मांग को पूरा कराने में सहयोग किया. इस निर्णय से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि की संभावना है.