फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के पचम्बा थाना परिषर में दुर्गा पूजा सह परिचय समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नए थाना प्रभारी राजीव कुमार ने की। आयोजन में नए थाना प्रभारी ने आसपास के जनप्रतिनिधि एवं पचंबा थाना क्षेत्र वासियों का आपसी परिचय लेने देने का काम किया गया।
साथ ही आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें डीजे पर प्रतिबंध जैसे कई मुद्दों पर बात हुई। साथ थाना प्रभारी ने कई दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रशांत कुमार, अशोक कुमार मिश्र, रामचंद्र दाश, गिरीडीह प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष शब्बीर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी मो. सिराज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता आमिर अली, मो. शमसाद, हारून राशिद, ठाकुर दास सहित कई जनप्रतिनिधि एंव गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे।