फतेह लाइव रिपोर्टर 

नोवामुंडी के वरिष्ट पत्रकार राजेन्द्र कुमार रवि 65 वर्ष का शुक्रवार को इलाज के दौरान हृदयगति के रुकने से चाईबासा सदर अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कई सालों से किडनी समस्या से जूझ रहे थे. नोवामुंडी के चर्चित पत्रकार के निधन से लोगों में शोक की लहर है. राजेन्द्र कुमार रवि अपने पत्रकारिता के दौरान हिंदी के कई अखबारों में योगदान दे चुके हैं.

इसके पहले भी उन्हें नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कर इलाज कराया गया था. उस समय वह स्वास्थ्य होकर घर लौट गये थे. हाल ही के दिन होली के पहले उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी।. इसकी सूचना मिलते ही उनकी बेटी नोवामुंडी आकर अपने पिता को इलाज कराने के लिये चाईबासा बड़ीबाजार स्थित घर ले गई थी. वहीं उनका इलाज चल रहा था.

घटना के पहले उनकी तबियत अधिक बिगड़ते देख उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के समय चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र रवि के आकस्मिक निधन पर झारखण्ड जर्नलिस्ट वेल्फयर एसोसिएशनअपनी संवेदना जतायी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version