फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 16 प्रत्याशियों ने बुधवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

44- बहरागोड़ा

स्वपन कुमार महतो, CPI-M 

राम मुर्मू, निर्दलीय

45- घाटशिला

पंचानन सोरेन, निर्दलीय 

रामदास सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

रामदास मुर्मू, JLKM

46- पोटका

महीन सरदार, भारत आदिवासी पार्टी 

राम चन्द्र टुडू, राईट टू रिकॉल पार्टी

47- घाटशिला

मोहन लाल रजक, आमरा बंगाली पार्टी 

कार्तिक मुखी, भारत आदिवासी पार्टी

48- जमशेदपुर पूर्व

सुरजीत सिंह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी

कृष्णा हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी

शिव शंकर सिंह, निर्दलीय

49- जमशेदपुर पश्चिम

अन्नी अमृता, निर्दलीय

काशिफ रजा सिद्दकी, आजाद समाज पार्टी

मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय

विकास सिंह, निर्दलीय

वहीं, सभी छह विधानसभा क्षेत्र हेतु कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र का क्रय किया, जिसमें 44- बहरागोड़ा में पांच, 45-घाटशिला में तीन, 46-पोटका में छह, 47-जुगसलाई में चार, 48-जमशेदपुर (पूर्व) में दो तथा 49-जमशेदपुर (पश्चिम) के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version