फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिखों की सर्वोच्च संसद श्री अकाल तख़्त साहेब अमृतसर से जारी हुए निर्देश के बाद रविवार को जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में भी निशान साहेब का चोला बदलने की सेवा की गई.

अब यहां भी बसंती चोला पंथ की शान में लहरता हुआ दिखाई दे रहा है. रविवार को साप्ताहिक दीवान के मौके पर यह आयोजन किया गया, जहां जगजीत सिंह जग्गी ने सेवा निभाई. नौजवान सभा के प्रधान जितेंद्र सिंह छोटू के नेतृत्व में तरणदीप सिंह, अमन, जगजीत सिंह आदि ने सेवा में हाथ बढ़ाये.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Bar Aso. Election Update : रथिंद्र दा बने जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बलाई पांडा उपाध्यक्ष, महासचिव कुमार राजेश रंजन की धमाकेदार जीत, अंदर देखें पूरा चुनावी रिजल्ट

वहीं इस मौके पर सीजीपीसी की टीम भी गुरुद्वारा पहुंची. जहां उनके द्वारा संचालित सिख विजडम का प्रचार प्रसार किया गया. परविंदर सिंह सोहल ने संगत को उनके 8वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन कराने पर जोर दिया गया. इस दौरान दीवान की समाप्ति उपरांत लंगर का भी वितरण किया गया.

गुरुद्वारा की ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने अरदास कर सरबत के भले की आवाज बुलंद की. गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, सविंदर सिंह, जगीर सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, तृप्ता कौर, जसविंदर कौर, बेवी कौर, बीबी गुरमीत कौर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान निभाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version