फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो गुरुद्वारा के सेवादार जोगिंदर सिंह ने रविवार की सुबह पगड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जोगिंदर सिंह उर्फ बीरे के का शव को गुरुद्वारा परिसर स्थित स्कूल की सीढ़ी के रेलिंग में लटका पाया गया.
गुरुद्वारा के कर्मचारियों ने लटके हुए बीरे को देख इसकी सूचना गुरुद्वारा कमिटी को दी. बाद में घटना की सूचना पाकर मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीरे बीते 28 सालों से मानगो गुरुद्वारा में सेवादार का काम करता था.
स्थानियों ने बताया कि जोगिंदर सिंह बीरे के परिजन उसे ले जाने के लिए आए. मगर योगेंद्र कभी अपने परिजनों से साथ घर वापस नहीं गया. वह पूरे सेवाभाव से गुरुद्वारा में सेवा करता था. मानगो पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वैसे सेवादार आर्थिक तंगी को लेकर भी परेशान था.