फतेह लाइव रिपोर्टर.

झारखंड आए दिन शर्मसार हो रहा है. सामूहिक बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हवसी दरिंदों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि विदेश से घूमने आई महिला आर्केस्ट्रा कलाकार और अब पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझगांव थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गई नाबालिक से बुधवार को सामूहिक बलात्कार की घटना से लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

लड़की से सामूहिक बलात्कार के मामले में थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार को बेटी सुबह 11:00 बजे के करीब गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने के लिए गई थी. उस दौरान तालाब पर कोई नहीं था. मेरी बेटी तालाब में नहाकर घर आने के लिए निकलने वाली थी. इतने में गडकेशना गांव के पांच लड़के वहां पहुंच गए और मेरी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया.

पांचों लड़कों ने धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद छात्रा अर्धनग्न स्थिति में अपने घर पहुंची. समाज के डर और लोक लज्जा के कारण किसी को कुछ नहीं बताया. लड़की घटना के बाद काफी सहमी थी. शाम को जब माता-पिता जंगल से घर आये तो काफी पूछने के बाद छात्रा ने घटना की पूरी जानकारी दी.

इसके बाद परिजन बुधवार सुबह 10 बजे मंझगांव थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को घटना की पूरी जानकारी दी है. इधर, जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने पुलिस वाहन भेज कर पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाने के अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version