फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पोषण पखवाड़े के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से सभी को पोषण के महत्त्व से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रोटीन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आते हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भोजन के विभिन्न प्रकार, पोषक तत्वों, विटामिन, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट के स्रोतों की जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय प्रखंड में शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने छात्रों को प्रतिदिन हेल्दी फूड खाने की प्रेरणा दी और कम खर्च में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन जैसे चना और सलाद के महत्त्व को बताया. उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने छात्रों द्वारा लाए गए पौष्टिक भोजन की सराहना की और स्वस्थ रहने के तरीकों पर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन की सचिव, सह सचिव, गवर्निंग बॉडी सचिव, प्राचार्या, उप-प्राचार्या, प्रोग्राम ऑफिसर सहित सभी शिक्षक और गैर शिक्षकगण उपस्थित थे.