• मुख्यमंत्री आवास में तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, गिरिडीह जिला अध्यक्ष रजिया खातून और गांडेय प्रखंड की कुछ पोषण सखियों ने मुख्यमंत्री आवास में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से ईद जैसे पर्वों में मानदेय के भुगतान न होने पर निराशा जताई गई. उन्होंने रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले में अविलंब मानदेय भुगतान कराने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें Potka : पोड़ा भालकी गांव में दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

पोषण सखियों की मांग पर विधायक का गंभीर ध्यान

इसके अतिरिक्त, पोषण सखियों ने ड्रेस कोड लागू करने और मानदेय में वृद्धि की मांग भी की. विधायक कल्पना मुर्मू ने गंभीरता से इस मांगपत्र को देखा और आश्वासन दिया कि सरकार ने पोषण सखियों को नया जीवन दिया है, तो भविष्य में भी सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी. उन्होंने कुछ समय देने का आग्रह किया और कहा कि बहुत जल्द उनकी मांगें पूरी की जाएंगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version