नारी शक्ति पर दिया विशेष संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को में यंग बॉयज़ क्लब द्वारा आयोजित माँ काली पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार देर शाम ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 22 फीट ऊँची माँ काली की भव्य मूर्ति और बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर आयोजित महा आरती ने भक्तों को आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम दिखाया। वाराणसी के पुरोहितों ने आरती में विहंगम और आस्था का मनोरम दृश्य दिखाया जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। महाआरती के दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
इस आयोजन में आधुनिकता को बढ़ावा देते हुए यंग बॉयज़ क्लब ने ‘डिजिटल इंडिया’ थीम पर आधारित एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। मुख्यातिथियों ने वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस वेबसाइट पर पूजा से संबंधित सभी जानकारियाँ उपलब्ध होंगी, जिससे भक्त कहीं से भी पूजा की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रघुवर दास ने इस डिजिटल पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम धार्मिक आयोजनों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर नई दिशा दे रहा है।
संरक्षक पवन सिंह, अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, महामंत्री प्रदीप राजवार, गोल्डन प्रसाद, पिंटू मिश्रा, अरविंद तिवारी, सनी सिंह, धीरज मिश्रा, मनोज, सुमित जैसवाल, अभिनव, रोहित, टीपू मिश्रा, शशि सिंह आदि ने इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने में दिन-रात मेहनत की है।