फ़तेह लाइव,डेस्क
चंपुआ (ओडिशा )स्थित केरला इंगलिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल के तीसरी मंजिल से 10 वीं कक्षा के एक छात्र के छलाँग लगा दी। जिस से मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। घटना शनिवार तड़के सुब साढ़े पांच बजे के आस पास की बताई जा रही है।
छात्र की पहचान झारखंड के खरसवां निवासी कृष्णा प्रधान के रूप मे हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मृतक के परिजन भी स्कूल परिसर मे पहुंच चुके हैं। चंपुआ पुलिस एंव प्रशासन शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केलिए चंपूआ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है तथा घटना की जाँच मे जुटी है। घटना के कारणों का अभी चल नहीं पाया है।