पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों ने सीमांकन एवं चहारदिवारी करने को लेकर किया विरोध, सरना झंडा एवं पूजा स्थल पर की पूजा अर्चना
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के घसियाडीह झोपड़ी मैदान में खाता नंबर 80, प्लॉट नंबर 1252 पुड़ीहासा कुल रकवा 3.30 56 एकड़ जमीन पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय धालभूम के निर्देश अनुसार 30 सितंबर और 1 नवंबर को सीमांकन करने के निर्देश दिए गए थे.
मंगलवार को सुबह सीमांकन करने पहुंची घसियाडीह गांव के लोग ने भूमि पर सरना झंडा और पूजा स्थल में ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों ने पूरे विधि से पूजा अर्चना किया. एसडीओ के निर्देश अनुसार पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में सीमांकन कर जमीन पर जेसीबी लगाकर घसियाडीह झोपड़ी मैदान समतल करने पहुंची थी. जेसीबी के माध्यम से समतल एवं झाड़ियां को हटाने के दौरान ग्रामीण भड़क गए.
ग्रामीण पारंपरिक हथियार तथा तीर धनुष लेकर नारेबाजी करने लगे. जहां भारी विरोध के बीच जेसीबी को हटाया गया. महिलाओं पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए, आरोप लगाया कि गांव में बाहरी घुसपैठियों नहीं चलेगी. पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. जिला प्रशासन होश में आओ. ग्रामीण धरने पर बैठकर घंटे विरोध प्रदर्शन के बीच जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट ने गांव वालों से अपना पक्ष तथा दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा.
तभी जिला प्रशासन और गांव वालों के बीच नोक झोक की स्थिति पैदा हुई. मुकेश कुमार (मजिस्ट्रेट) विशेष पदाधिकारी अक्षेस, अरविंद कुमार तिर्की (मजिस्ट्रेट) विशेष पदाधिकारी अक्षेस, अंचल के सीआई कलेंद्र बेदिया, सुंदरनगर प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में पहुंचे थे.
मीडिया को मजिस्ट्रेट तौर पर नियुक्ति किए गए राकेश कुमार और आनंद कुमार तिर्की ने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया. कहा आप लोग सब जानते हैं और वह गाड़ी में बैठकर निकल गए.
वह व्यक्ति जमीन का दावा कर रहे हैं, जो व्यक्ति पूरे कोल्हान में 26 जगह इसी तरीके से अपने नाम पर जमीन किया है. धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं. ग्राम सभा का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट नहीं मानते हैं. जिला प्रशासन आज बाहरी लोगों को यहां प्रवेश कर घुसपैठ करवा रहे हैं. कहा कि आज यह जमीन जहां पर हम लोग खड़े हैं. सदियों से हमारे पूर्वज ने दखल कर रखी है. इस वंश का बेटा हूं. जिसके नाम पर यह गांव बसा है.उसी का परपोता हूं. कभी सीमांकन तो कभी बाउंड्री करने को लेकर कार्य किया जा रहा है. बिना ग्राम सभा और ना ही स्थानीय लोगों को सूचित के बिना ही की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं।