फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान परिसर में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का शिविर लगाया गया. इस शिविर में बैंक आफ बडौदा के तरफ से बैंक अकाउंट खोलवाने की भी व्यवस्था की गई थी. इस शिविर में उम्र सीमा 60 वर्ष से घटकर 50 वर्ष की महिलाओं के लिए पंचायत स्तरीय शिविर में कुल 90 महिलाओं का निःशुल्क पेंशन हेतु फॉर्म भरा गया. इस दौरान 30 महिलाओं का नया बैंक अकाउंट भी खुलवाया गया. इस तरह सारा फॉर्म को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा के पास जमा कर जल्द से जल्द पेंशन स्वीकृत कर लाभुकों के बीच में वितरण कर दिया जाएगा. पेंशन स्वीकृत होते ही लाभुकों के अकाउंट में ₹1000 प्रतिमाह आने लगेगा.
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, मुखिया राजकुमार गौड़, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, पूर्व वार्ड सदस्य चंद्रकांत सिंह, समाजसेवी राजीव चौधरी, भोला सिंह सहित बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.