- सुबह से ही श्रद्धालु बजरंगबली की पूजा-अर्चना में लीन, राम जानकी हनुमान मंदिर में हुआ भव्य आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























गिरिडीह में बजरंगबली जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. शनिवार की सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने लगे. विशेष रूप से बड़ा चौक स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से पूजा संपन्न हुई, जहां भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. मंत्रोच्चारण, फूल-माला और प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धा का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih की शान बनी 40 फीट ऊंची वीर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा, बना आस्था और आकर्षण का केंद्र
इसके अलावा कचहरी चौक, रगा घाट, बरमसिया, शास्त्री नगर, पचंबा, मकतपुर स्थित पंच मंदिर, बरगंडा स्थित हनुमान मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा. सभी जगह श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर बजरंगबली से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में भक्ति का उत्साह साफ नजर आया. श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन और हनुमान चालीसा पाठ भी किया.